¡Sorpréndeme!

PM Modi की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 250 जवान | Independence Day

2022-07-27 73,325 Dailymotion


#IndependenceDay #RedFort #Security
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भाषण देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई पतंग न गिरने पाए, इसके लिए इस साल पहली बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। हाथ में बड़े-बड़े बांस लेकर पुलिस के 250 जवानों की नजदीकी इमारतों पर इस दौरान तैनाती होगी। इससे दिखने पर पतंग को पहले ही गिरा लेने में सहूलियत होगी। इसके साथ पुलिस पतंगें बेचने व उड़ाने वालों की सूची भी बना रही है।